दुर्ग, 28 मार्च, 2025 शिर्डी में 24 से 26 मार्च तक आयोजित हुई राष्ट्रीय जूनियर, सीनियर, मास्टर्स, पैरा एवं मेन्स फिटनेस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के बॉडी बिल्डर योगेन्द्र नाग ने मेन्स-फिटनेस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर नया इतिहास रचा है। योगेंद्र नाग ने पहली बार किसी राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में पदक जीता है .योगेन्द्र नाग ने सम्पूर्ण भारत में रजत पदक जीतकर छत्तीसगढ़ राज्य एवं छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन का गौरव बढ़ाया।