
रायपुर, 27 मार्च 2025 सीबीआई द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव सहित पार्टी के विभिन्न कार्यकर्ताओं पर छापेमारी के विरोध में कांग्रेस आज प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस प्रदर्शन में कांग्रेस के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक सहित सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे।