5.7 C
New York
Sunday, April 13, 2025

Buy now

spot_img

Dhamtari Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू, पूरा पढ़े

धमतरी में पुलिस आरक्षक भर्ती की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इस भर्ती में पुलिस आरक्षक के 102 पदों के लिए अभ्यर्थी अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे। धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिलों के लगभग 67 हजार अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेंगे।

भर्ती प्रक्रिया एक महीने तक चलेगी, जिसमें पुलिस ग्राउंड रुद्री में 24 काउंटर बनाए गए हैं, जहां दस्तावेज की जांच और अभ्यर्थियों की फिटनेस टेस्ट की जाएगी।

पहले दिन बलौदाबाजार जिले के करीब 500 अभ्यर्थियों को दस्तावेज और फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया गया था, लेकिन सिर्फ 200 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए, जबकि 300 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। भर्ती की शुरुआत आज सुबह 6 बजे पुलिस ग्राउंड रुद्री में हुई, और पहले दिन से ही अभ्यर्थी काफी उत्साहित नजर आए।

हालांकि, शुरुआत में तकनीकी समस्याएं सामने आईं। रनिंग चीफ मशीन बार-बार बंद हो रही थी और कंप्यूटर सिस्टम में सर्वर डाउन हो गया, जिसके कारण भर्ती प्रक्रिया की गति धीमी हो गई और अभ्यर्थियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

यह भर्ती एक महीने तक चलेगी, और इस दौरान प्रतिदिन 500 से 2500 अभ्यर्थियों की जांच की जाएगी। भर्ती व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए 200 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles