नवंबर का महीना ग्रह गोचर के लिहाज से बहुत ही अहम होगा। इस महीन में शनिदेव सीधी चाल से गोचर करेंगे तो उनके साथ ही सूर्य, शुक्र और बुध सहित 4 ग्रहों की स्थिति में बदलाव होगा।
नवंबर के पहले सप्ताह में शुक्र धनु राशि में गोचर करेंगे। फिर 15 नवंबर को शनि अपनी ही राशि कुंभ में मार्गी हो जाएंगे। उसके बाद 16 नवंबर को सूर्य तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। वहीं बुध 26 नवंबर की रात्रि को वृश्चिक राशि में वक्री हो जाएंगे और 16 दिसंबर तक इसी स्थिति में गोचर करेंगे। ग्रहों की स्थिति में होने वाले इन बदलावों से बनने वाले शुभ योग तुला और कुंभ सहित 5 राशियों के लिए बेहद फायदेमंद होंगे। आइए जानते हैं तुला और कुंभ के अलावा कौन सी हैं नवंबर की लकी राशियां।