रायपुरः एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आक्रामक शैली के जाने जाते हैं तो वहीं दूसरी ओर अपने अनोखे अंदाज के लिए भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं… कुछ ऐसा ही हुआ रायपुर में आयोजित विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण के दौरान जब प्रदेश के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शपथ लेने वाले थे। तो उससे पहले पीएम मोदी मंच पर आए। उसी समय राज्यपाल के विश्व भूषण हरिचंदन जहां बैठने वाले थे। वहां पर टेबल नहीं थी। टेबल पर माइक भी लगा था। जिसके जरिए शपथ दिलानी थी। इसी दौरान पीएम मोदी ने खुद ही टेबल घिसका दी। पीएम के ऐसा करते ही मंच पर मौजूद तमाम नेता मदद के लिए आगे आए। अब उनके इस अनोखे अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।