नक्सल मुक्त बस्तर के लिए राज्य सरकार इलवद यानि मुक्त पंचायत अभियान शुरू करेगी। इसकी घोषणा कल विधान सभा में उपमुख्यमंत्री और प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान की। इस अभियान के तहत जो पंचायत नक्सलियों को सरेंडर करवाऐंगे और पंचायत में प्रस्ताव करेंगे कि उनका पंचायत नक्सल मुक्त हो जाए, राज्य सरकार ऐसे पंचायतों को 1 करोड़ रुपए की राशी प्रदान करेगी जिससे उस गांव विकास हो सकेगा, यानि एक पंथ दो काज। ऐसे पंचायतों को सोलर लाइट और मोबाइल टावर से भी जोड़ा जाएगा।ये अभियान राज्य सरकार के पंचायत और गृह विभाग मिलकर चलाऐंगे।